AGNUS CASTUS
NOTE: The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness - please always consult your family doctor before using any medicine, self-treatment may always be injurious.
The most effective point of attack of Agnus upon the organism is the sexual organism. ‘एगनस कास्टस’ दवा का असर विशेषतौर पर पुरुष एवं स्त्री के जनन अंगों पर होता है
It lowers sexual vitality, with corresponding mental depression and loss of nervous energy.
यह कामशक्ति को घटा देती है अर्थात ऐसे रोगियों में उपयोगी है जिनकी काम शक्ति में कमी आ गई है फलस्वरूप रोगी को डिप्रेसन रहने लगा है और नर्व शक्ति कम हो गई है
It shows this distinctive influence in both sexes, but is more pronounced in men.
यद्यपि ‘एगनस कास्टस’ का जननांगों पर विशिष्ट प्रभाव पुरुष एवं स्त्री दोनों पर होता है किन्तु पुरुषों पर ज्यादा प्रभाव होता है
Premature old age from abuse of sexual power.
सेक्स की शक्ति का अत्यधिक दुरूपयोग कर देने के कारण असमय का बुढ़ापा
आजकल बालक बालिकाएं कम उम्र में ही सेक्स सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां अनेक माध्यमों से प्राप्त कर लेते हैं फलस्वरूप कुप्रवृत्तियों (हस्तमैथुन, गुदामैथुन, पशुमैथुन आदि) के शिकार हो जाते हैं नतीज़तन कामशक्ति घट जाती है डिप्रेसन रहने लगता है शरीर कमजोर और शिथिल हो जाता है अर्थात कम उम्र में ही बुढ़ापा आ जाता है, याददास्त कम हो जाती है, इस प्रकार के रोगियों को ‘एगनस कास्टस’ नया जीवन प्रदान करती है ; विवाहित लोग भी सेक्स की अधिकता में लिप्त होने पर इस प्रकार की तकलीफ़ों से पीड़ित हो जाते हैं
History of repeated gonorrhśa. ऐसे रोगी जिन्हें अनेक बार गोनोरिआ (सुजाक) हो चुका हो
A prominent remedy for sprains and strains. मांसपेशियों और लिगामेंट्स के खिंच जाने से स्प्रेन और स्ट्रेन की ‘एगनस कास्टस’ प्रमुख औषधि है
Gnawing itching in all parts, especially eyes. पूरे शरीर में तीव्र खुजली विशेषरूप से आँखों में
Tachycardia caused by tobacco in neurotic young men.
कुप्रवृत्तियों का शिकार युवा मनस्ताप अर्थात अकारण चिंतित रहने की प्रवृत्ति से पीड़ित हो जाता है - वह जब तम्बाकू का सेवन करता है तो उसकी धड़कन काफ़ी तेज हो जाती है
Mind.--Sexual melancholy. उदासी जो कामशक्ति के दुरुपयोग से उतपन्न हुई है
Fear of death.मृत्यु का भय
Sadness with impression of speedy death. उदासी में डूबा - जैसे वह तेजी से मृत्यु की ओर बढ़ रहा है
Absentminded, forgetful, lack of courage. भ्रमित चित्त , भुलक्क़ड़ , साहस की कमी
Illusion of smell - herrings, musk. हेरिंग मछली या कस्तूरी की गंध आ रही है ऐसा निराधार विचार, धारणा या भ्रम
Nervous depression and mental forebodings. रोगी नर्वस, उदासी से घिरा, किसी अनिष्ट की आशंका से लगातार चिंतित
Eyes.--Pupils dilated (Bell). आँखों की पुतली फैली हुई
Itching about eyes; photophobia.आँखों के आसपास खुजली, रोशनी आँखों को तकलीफ़ देती है
Nose.--Odor of herring or musk.हेरिंग मछली या कस्तूरी की गंध आना
Aching in dorsum better pressure.नाक के उभरे भाग में टीस जो दाब से कम होती है
Abdomen.--Spleen swollen, sore. तिल्ली अर्थात इसप्लीन में सूजन और दर्द
Stools soft, recede, difficult.
मल यद्यपि कड़ा नहीं किन्तु फिर भी बाहर की ओर आकर पुनः पीछे सरक जाता है, मल कठिनाई से निकलता है
Deep fissures in anus. मलद्वार में गहरी दरारें
Nausea with sensation as if intestines were pressed downwards; wants to support bowels.
मतली महसूस होना - मतली के साथ उसे ऐसा लगता है जैसे आंतें नीचे को सरक रही हों - वह आँतों को सहारा देना चाहता है
Male.--Yellow discharge from urethra. मूत्रनली से पीला स्राव
No erections. लिंग में कड़ापन न आना
Impotence. नपुंसकता
Parts cold, relaxed. जनन अंग ठण्डे और शिथिल
Desire gone (Selen; Con; Sabal). सेक्स की इच्छा समाप्त
Scanty emission without ejaculation. बिना इजैकुलेसन अल्प मात्रा में वीर्य निकलना
Loss of prostatic fluid on straining. काँखने पर प्रॉस्टेट ग्रंथि का स्राव निकलना
Gleety discharge. मूत्रनली से म्यूकस व मवाद मिश्रित स्राव
Testicles, cold, swollen, hard, and painful.अंडकोष ठण्डे, सूजे, कड़े, दर्दयुक्त
Female.--Scanty menses. स्त्रियों को पीरियड में बहुत कम रक्त आना
Abhorrence of sexual intercourse. स्त्रियोंमें सेक्स (मैथुन) के प्रति घृणा
Relaxation of genitals, with leucorrhoea. जनन अंग शिथिल हो जाते हैं, प्रदर की शिकायत रहती है
Agalactia; with sadness. स्तनों से दूध न निकलना, रोगी उदास रहता है
Sterility. बन्ध्यत्व अर्थात शिशु को जन्म देने में असमर्थ
Leucorrhoea staining yellow; transparent. प्रदर स्राव से पिले धब्बे पड़ते हैं; प्रदर स्राव पारदर्शक
Hysterical palpitation with nose bleed. हिस्टीरिया की धड़कन और नकसीर
‘एगनस कास्टस’ के बाद ‘कलेडियम’ व ‘सेलिनियम’ से लाभ होता है; ‘कलेडियम’ में सेक्स की इच्छा रहती है किन्तु जननेन्द्रिय में शक्ति नहीं रहती; योहिम्बीनम नपुंसकता में लाभप्रद है; कोनियम एवं फास्फोरस में इन्द्रिय दमन के फलस्वरूप नपुंसकता होती है; ‘ओनॉशमोडियम’ स्त्रियों में मैथुन की इच्छा न रहने पर लाभप्रद;’लाइकोपोडियम’ एवं ‘सल्फर’ में जननेन्द्रिय ठण्डी, शिथिल और छोटी हो जाती है; गोनोरिआ (सुजाक) के कारण नपुंसकता में ‘थूजा’ लाभ करती है
Relationship.--Compare: Selenium; Phosph ac; Camphor; Lycop.
Dose.--First to sixth potency.
Homoeopathy safer and superior medicine.
Use Homoeopathy STAY HEALTHY and improve your Immunity
स्वस्थ जन , सशक्त राष्ट्र Healthy People, Mighty Nation
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
Comments
Post a Comment