Skip to main content

MAGNESIUM CARBONICUM

 MAGNESIUM CARBONICUM

NOTE: The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness - please always consult your family doctor before using any medicine, self-treatment may always be injurious.

MAGNESIUM CARB को जब पेट  साफ करने अर्थात जुलाब के रूप में अधिक प्रयोग किया गया हो जो कोष्ठबद्धता उत्पन्न होती है उसमें Nux  Vomica से लाभ होता है 

Rheum नामक दवा से लाभ होगा जब MAGNESIUM CARB के दुरुपयोग से दस्त आने लगे, पखाने में खट्टी गंध हो और पेट  में दर्द हो  

Gastro-intestinal catarrh, with marked acidity.

आँतों में उत्‍पन्‍न बलग़म नज़ला नाक जब एसिडिटी की अधिकता हो। 

Is frequently indicated in children; whole body smells sour, and disposed to boils. 

बच्चों के शरीर से खट्टी गंध,प्रायः फुंसियां निकलना  

Broken-down, "worn-out" women, with uterine and climacteric disorders. 

क्षीण शरीर स्त्रियों में मेंसेसके पीरियड बंद होने की उम्र में गर्भाशय की एवं अन्य तकलीफें 

With numbness and distension in various parts and nerve prostration. 

अनेक भागों में झुनझुनाहट-सुन्नता व  ऐसा महसूस होना जैसे वह भाग फूल गया हो तथा  स्नायविक शिथिवता |

Sensitive to the least start, noise, touch, etc.

मामूली छुआ जाना, मामूली-आवाज सहन न हो 

Affection of the antrum of Highmore.

मैक्जिलारी साइनस (Maxillary sinus)की तकलीफें 

Effects of shock, blows, mental distress.

धक्के, आघात, मानसिक शोक के असर | 

Sense of numbness; झुनझुनी  का अहसास 

nerve prostration; अस्नायुविक शक्तिहीनता, अस्नायुविक थकान  

tendency to constipation after nervous strain;

अत्यधिक दिमाग़ी कार्य से उत्पन्न कोष्ठबद्धता की प्रकृति 

sensitive to least touch, it causes starting,

छुआ जाना असह्य ; छुए जाने से रोगी चौंक उठता है  

or cold winds or weather ठण्डी वा या ठण्डा मौसम भी सहन नहीं होता

or from excess of care and worry with constipation and heaviness.

अत्यधिक देखभाल / देखरेख व फ़िक्रमंद होना-चिन्ता के फलस्वरूप उत्पन्न तकलीफ़ जब स्नायविक थकान के साथ कब्ज और शरीर में भारीपन भी हो 

Intense neuralgic pains.तेज न्यूरल्जिक दर्द 

Head.--Sticking pain in the side of the head on which he lies, as if the hair was pulled;

जिस करवट लेटे उसी करवट की तरफ़ सिर में चुभने जैसा दर्द; मानों बालों  को खींचा जा रहा हो 

worse, mental exertion.मानसिक परिश्रम से दर्द अधिक हो जाता है  

Itching of scalp worse in damp weather.

नमी युक्त मौसम में सिर की खाल की खुजली अधिक होती  है  

Pain above margin of right orbit.

दाहिनी आँख के घेरे के ऊपर दर्द 

Blank motes before eyes.आँखों के सामने कण जैसे बिंदु दिखें 

Ears.--Diminished hearing.कम सुनाई देना  

Deafness; comes suddenly and varies.

बहरापन एकाएक हो और फिर कम हो जाये

Numbness of outer ear. बाहरी कान सुन्न; 

Feeling of distention of middle ear. 

मध्य कान में फूलने जैसा तनाव महसूस होना 

Subdued tinnitus (tinnitus quieter and with less energy than usual)

कान  के टिनिटस  की आवाज मन्द  और धीमी.

Face.--Tearing pain in one side;

चेहरे में एक तरफ फटने जेसा दर्द 

worse quiet; must move about.

यह दर्द चुप रहने से बढ़े; चलते-फिरते रहना आवश्यक होता है - चलते-फिरते रहने से दर्द धीमा एवं  सहनशक्ति के अन्दर  रहता है  

Toothache, especially during pregnancy; worse at night; worse, cold and quiet.

खासकर गर्भावस्था में होने वाला दाँत ददं, जो रात को, ठण्डक से और शान्त रहने से अधिक होता है।

Teeth feel too long.दाँत बहुत म्बे मालूम होते हैं  

Ailments from cutting wisdom teeth (Cheiranthus).

अक़्ल  दाढ़ (बुद्धि दाढ़)  निकलते समय होने वाली तकलीफ़  

Pain in malar bone, worse during rest, night. कपोलास्थि में दर्द जो आराम करते समय अधिक होता  है , रात के समय  भी  अधिक होता है  

Swelling of malar bone with pulsating pain, worse exposure to cold wind.

कपोलास्थि की सूजन जिसमें टपकन जैसा दर्द होता है यह दर्द ठण्डी हवा के  सम्पर्क से बढ़ता है|

Mouth.--Dry at night.रात में सूखा 

Sour taste.मुँह में खट्टा  स्वाद  मालुम  देना  

Vesicular eruption;मुँह के अंदर पानी से भरे दाने  

bloody saliva.लार में खून रहता है  

Sticking pain in throat; गले में दर्द जैसे कुछ  गड़ रहा हो 

hawking up fetid, pea-colored particles.

खँखारने पर दुर्गन्ध युक्त मर के रंग के कण निकलते हैं  

Stomach.--Desire for fruit, acids, and vegetables.

फल, खट्टी चीजें एवं सब्जियां खाना चाहता है 

Eructations sour, and vomiting of bitter water.

खट्टी डकार, उल्टी में कड़वा  पानी निकलता है  

Craving for meat. मीट खाना चाहता है 

Abdomen.--Rumbling, gurgling. गढ़गड़ाहट, बुदबुदाहइट

Dragging towards pelvis.पेड़ू की तरफ दबाव-खिंचाव जैसा मालूम पड़ना।  

Very heavy; contractive, pinching pain in right illiac region.बहुत भारीपन; दाहिने कोख में संकुचन-सिकुड़न, चुटकी काटने जैसा दर्द|

Stool.--Preceded by griping, colicky pain.

मल त्यागने से पहले ऐंठन जैसा पेट दर्द 

Green, watery, frothy, like a frog-pond's scum.

हरा, पानी जैसा, झागदांर, ताछाब की काई की तरहका मल

Bloody mucous stools.खूनी श्लैष्मिक मल| 

Milk passes undigested in nursing children.

दूध पीने वाले बच्चों में अनपचे दूध का मल 

Sour, with tenesmus (Rheum).

ऐंठन के साथ खट्टी गंध युक्त पाख़ाना(रियुम)। 

Constipation after mental shock or severe nervous strain. 

मानसिक-आघात या अत्यधिक-मानसिक-तनाव  से होने वाला कब्ज।

Female.--Sore throat before menses appear.

मासिक-धर्मं प्रारम्भ होने के पहले गले का प्रदाह| 

Before menses, coryza and nasal stoppage.

मासिक धर्म के पहले जुकाम और नाक बन्द होना | 

Menses too late and scanty, thick, dark, like pitch;

मासिक घर्म बहुत देर में और कम मात्रा में, गाढ़ा, गहरे रंग के पीब की तरह 

mucous leucorrhœa. श्लेष्मिक प्रदर

Menses flow only in sleep; मासिक स्राव केवल उस समय निकलता है जब रोगी नींद में होता है सो रहा होता है; 

more profuse at night (Amm m),

मासिक स्राव रात के समय अधिक मात्रा में (एमो०म्यूर) 

or when lying down;मासिक स्राव लेटे होने पर अधिक मात्रा में   

cease when walking.चलने-फिरने से मासिक स्राव निकलना बंद हो जाता है  

Respiratory.-- Tickling cough, with salty, bloody expectoration. खाँसी खून मिला नमक जैसे स्वाद वाला बलगम 

Constrictive pains in chest, with dyspnoea.

सीने में संकुचन जैसा दर्द, कष्ट के साथ साँस-फूलना| 

Soreness in chest during motion.

हरकत (हिलनेडुलने चलने फिरने) के समय सीने में वेदना। 

Extremities.--Tearing in shoulders as if dislocated.

कन्धों में फटन, जैसे कंधे की हड्डी ख़िसक गई हो।

Right shoulder painful, cannot raise it (Sang).

दाहिने  कन्धे का दर्द ऊपर न उठा सकना| (सेंग्वि०) 

Whole body feels tired and painful, especially legs and feet. 

सारा शरीर थका ओर वेदनापूर्ण जान पड़े, खासकर टाँगें ओर पैर

Swelling in bend of knee. घुटने के मोड़ में सूजन

Skin.--Earthy, sallow and parchment-like; 

त्वचा का मटियाला रंग , रक्तहीन और सूखी खाल की तरह

Emaciation. दुबलापन 

Itching vesicles on hands and fingers. 

हाँथ  और  अँगुलियों पर खाज वाले पानीभरे दाने 

Nodosities under skin. त्वचा के नीचे गुठलियाँ

Sore; sensitive to cold.घाव, ठण्ड से तकलीफ होना, ठंडक असह्य 

Fever.--Chilly in evening. शाम के समय सर्दी लगाना

Fever at night. रात में बुख़ार 

Sour, greasy perspiration.खट्टी गंध युक्त चिकना पसीना।

Sleep.--Unrefreshing; नींद से जगाने पर ताजगी न महसूस होना 

more tired on rising than on retiring. 

जागने पर सोने जाने के समय की अपेक्षा अधिक थकावट 

Modalities.--Worse, warmth of bed;बिस्तर की गरमी से तकलीफ बढ़ती है  

change of temperature; ताप परिवर्तन से तकलीफ बढ़ती है 

cold wind or weather; ठण्डी हवा या मौसम से तकलीफ बढ़ती है 

every three weeks; हर तीन हफ्ते पर तकलीफ बढ़ती है 

rest. आराम करने से तकलीफ बढ़ती है 

Better, warm air; गरम हवा से तकलीफ घटती है 

walking in open air.खुली हवा में टहलने से तकलीफ घटती है

Homoeopathy safer and superior medicine. 

Use Homoeopathy STAY HEALTHY and improve your Immunity

स्वस्थ जन , सशक्त राष्ट्र Healthy People, Mighty Nation

A good guideline to remember is:

Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.


Comments

Popular posts from this blog

Priapism Cannabis Indica| Homeopathic Medicine | Dr. Sita Raman Gupta

Priapism Cannabis Indica ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE’ , self-treatment may always be injurious. Friends today we shall know: When to use medicine Cannabis Indica in Priapism Dose is suggested at the end, दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है आइये जाने Priapism में दवा Cannabis Indica कब उपयोगी है   Sexual desire excessively increased. Satyriasis; priapism. Erections: while riding, walking,  and also while sitting still;  not caused by amorous thoughts;  violent; painful. Penis relaxed and shrunken. Uneasiness, with burning sensation  in penis and urethra,  accompanied by frequent calls to urinate. Sharp prickings, like needles,  in urethra, so severe as to send  a thrill to cheeks and hands. Gonorrhœa: unaccompanied by pain; lightheadedness;  slight tingling, with inflammation around meatus ;  ...

MONKEYPOX (SARRACENIA PURPUREA)

  MONKEYPOX ( SARRACENIA PURPUREA ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   COVID19 की तरह Monkeypox भी आ सकती है , यदि हम सावधान व सतर्क रहें तो मंकीपॉक्स से बच सकते हैं  आइये जाने कि Monkeypox नामक बीमारी में  दवा SARRACENIA कब  उपयोगी है  (Dose for prevention and cure of ‘monkeypox’ is suggested at the end, बचाव व  इलाज के लिए दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है) When to use SARRACENIA in Monkeypox : SARRACENIA has great power to antidote the small-pox (and monkeypox) poison.  Backache, headache, and gastric disturbance.   A woman far advanced in pregnancy was cured of small-pox with Sarr . 3, 6, and 9 , delivery being happily accomplished during her convalescence, the infant bearing on its body numerous red blotches, indicating that it had been affected with the diseas...

Monkeypox its prevention and cure (RHUS TOXICODENDRON)

  Monkeypox its prevention and cure ( RHUS TOXICODENDRON ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   मित्रों आवागमन व  दूरसंचार की उन्नति ने विश्व को ग्लोबल विलेज बना दिया है , यदि कोई बीमारी संसार के किसी हिस्से में (वह हमारे देश  से कितना भी दूर क्यों न हो) प्रारम्भ होती है तो हमें भी सतर्क हो जाना होता है ; COVID19 अभी भी समाप्त नहीं हो पाया है और WHO ने Monkeypox के बारे में सावधान किया है  मॉडर्न मेडिसिन कहती है कि होम्योपैथिक दवाइयाँ Placebo effect से असर करती हैं अर्थात इनमें कोई दम नहीं Homoeopathic Medicines have no known side effects, होम्योपैथिक दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते - ये बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सभी  के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं , अपनी मेडिसिन किट में इन्हें अवश्य रखें अधिकांश नागरिकों में होम्योपैथिक औषधियां लोकप्रिय हैं क्योंकि कभी न कभी उनके परिवार ने इन औषधियों से आराम पाई है ...