काली गर्दन व मोटी त्वचा को फिर से पहले जैसी अच्छी और गोरी बनायें (Acanthosis nigricans- treatment of)
The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness - please always consult your family doctor before using any medicine, self-treatment may always be injurious.
मित्रों आजकल प्रायः पुरुष एवं महिला शरीर के कई हिस्सों पर काली मोटी त्वचा की समस्या को लेकर डाक्टर से सम्पर्क करते हैं
यह अपने आप में त्वचा की बीमारी नहीं है वरन शरीर की किसी अन्य आंतरिक गड़बड़ी metabolic disorder का परिणाम होती है
इसमें त्वचा के कुछ हिस्से काले व मोटे हो जाते हैं- त्वचा मोटी तो हो जाती है किन्तु कड़ी नहीं होती, सामान्यतौर पर इनमें कोई तकलीफ नहीं होती, ये सिर्फ देखने में अच्छे नहीं लगते हैं इस समस्या का नाम ‘एकैनथोसिस निग्रिकन्स’ है
‘एकैनथोसिस निग्रिकन्स’ - गर्दन, axilla या armpits, चेहरा, पेट, पीठ, हथेली व उँगलियों के पीछे, पैर के पंजे के ऊपरी भाग में, जननांगों एवं गुदा के आस पास, स्तन के एरिओला पर, होंठोंपर और गाल के अंदर, कभी-कभी जीभ पर भी - हो सकती है जहाँ त्वचा काली व मोटी पड़ जाती है
आज के समाज में मोटापा बढ़ता जा रहा है, टाइप 2 डायबिटीज के केस बढ़ रहे हैं, महिलाओं में polycystic ovary syndrome की समस्या बढ़ती जा रही है, गर्भनिरोधकों oral contraceptives का प्रचलन बहुत है, कुछ लोग आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु antipsychotic drugs का सहारा ले रहे हैं - ये सभी एवं अन्य अनेक बातें ‘एकैनथोसिस निग्रिकन्स’ को जन्म देने में सहायक हैं
‘एकैनथोसिस निग्रिकन्स’ जिसे हम सामान्य भाषा में काली गर्दन (Black Neck) भी कह देते हैं - इसका इलाज एक दवा से संभव नहीं है अतः इस विषय पर एक के बाद एक कई हिस्सों में आपको भली-भांति जानकारी देने का प्रयास करूँगा
#acanthosisnigricans, #blackneck, #pcos,
Homoeopathy safer and superior medicine.
USE HOMOEOPATHY STAY HEALTHY and improve your Immunity
होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं
Healthy people Prosperous nation
स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.
Comments
Post a Comment