Gelsemium sempervirens and Competitive Exams.
मित्रों आज हम वेजिटेबिल किंगडम की बहु आयामी औषधि Gelsemium sempervirens से आपकी जान-पहचान करवाते हैं, यह जान-पहचान अनेक अवसरों पर आपके बहुत काम आएगी
प्रायः हम इसे सिर्फ Gelsemium ही कहते हैं
Gelsemium की आवश्यकता उस समय पड़ती है जब हमारे रोगीको इस प्रकार की कमजोरी सताती है कि उसे लगता है जैसे उसकी मांसपेशियां उसका आदेश नहीं मान रही हैं (when attempting to move, muscles refuse to obey the will)
आइये Gelsemium के रोगी की कमजोरी की समस्या को जानें
General state of paresis, mental and bodily.
कमजोरी, दिमागी और शारीरिक - रोगी दिमाग व शरीर दोनों से ही अपने को कमजोर पता है
The mind is sluggish; the whole muscular system is relaxed; the limbs feel so heavy he can hardly move them, the lassitude is expressed by the patient. (Typhoid, etc. )
दिमाग सुस्त हो जाता है धीमी गति से काम करता है ; शरीर की पूरी मांसपेशियां शिथिल जिसके कारण भुजाएं और टाँगें बहुत भारी मालूम पड़ती हैं वह बमुश्किल अपनी भुजाएं और टाँगें हिला दुला पता है - रोगी अपनी इस दशा को बयान करता है बताता है
The same paretic condition is shown in the eyelids causing ptosis (कमजोरी या शिथिलता की यही दशा आँख की पलकों में होने से - पलकें अपने आप बंद होने लगती हैं - पलकें झुक जाती हैं ); in the eye muscles, causing diplopia (आँख की मांसपेशियों के शिथिल होने से उसे वस्तुएं दोहरी दिखाई देती हैं); in the esophagus, causing loss of swallowing power (एसोफेगस - मुँह और स्टमक के बीच का भोजन मार्ग भी मांसपेशियों की शिथिलता से प्रभावित होता है जिससे निगलने की शक्ति घट जाती है) ; in the anus, which remains open (मांसपेशियां शिथिल होने से गुदा द्वार ढीला पड़ जाता है और खुला रहता है); in diarrhoea from depressing emotions or bad news (मानसिक शारीरिक शिथिलता की वजह से किसी उदास करने वाली , विषादकारी, निराशाजनक परिस्थिति उत्पन्न होने पर या किसी बुरे समाचार से उसे दस्त आने लगते हैं); in relaxation of the genital organs(मांशपेशियों की कमजोरी जननांगों में शिथिलता उत्पन्न करती है).
Functional paralysis of all descriptions.
क्रिया-कलाप में हर तरह की शिथिलता, Functional paralysis क्या है आइये इसे जानें
कोई स्टूडेंट किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जैसे IIT, IIM, PCS, IAS आदि - वह बहुत अच्छा रहा है पढ़ने में, बहुत अच्छे अंकों से परीक्षाएं पास की हैं , बड़े मनोयोग से ऊँची शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से वह कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था- और उसे पूर्ण आत्मविश्वास था कि वह सफलता प्राप्त करेगा - किन्तु अब उसे न जाने क्या हो गया है -परीक्षा निकट आती जा रही है किन्तु ऐसा लगता है कि वह नहीं पढ़ पायेगा - इतनी मेहनत नहीं कर सकता है वह- उसको घबराहट महसूस होती है -ऐसा लगता है छत से कूद जाये , आत्महत्या कर ले- कभी हमें पता चलता है कि किसी का बच्चा IIT में पढ़ रहा था , फाइनल यिअर में था , माता पिता से बात करता रहता था , सभी ख़ुश थे कि एकाएक खबर आती है कि हॉस्टल के कमरे में उसने ख़ुदकुशी कर ली - ऐसे स्टूडेंट ‘Functional paralysis’ का शिकार होते हैं , उनकी क्षमता है -ज्ञान और बुद्धिमत्ता में कमी नहीं है किन्तु दिमाग़ शिथिलता का अनुभव करता है फलस्वरूप वह परीक्षा की तैयारी कर पाने में अपने को असमर्थ पाता है - इन्हें समय रहते Gelsemium मिल जाये तो ये आत्महत्या जैसा कायराना काम नहीं करेंगे बल्कि अपने पूर्व रिकार्ड की तरह ही इस परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंकों से सफ़ल होंगे
आइये दूसरे उदहारण से इसे समझने की कोशिश करें
कोई बहुत सफल वकील है , प्रैक्टिस बहुत अच्छी चलती है CLIENTS से घिरा रहता है , लोग उसी से अपना केस करवाना चाहते हैं - अभी तक तो सब ठीक चल रहा था किन्तु अब उसे लगता है कि जिन मुकदमों में कल अदालत में बहस करनी है उनकी तैयारी कैसे करे उससे इतनी मेहनत न हो सकेगी - तमाम नए केस भी आये हैं उन्हें वह लौटना नहीं चाहता सभी को आर्थिक हानि न हो यह सोचकर ले लेता है , उसे समझ नहीं आता कैसे MANAGE करेगा वह यह सब - समय पर Gelsemium देने से वह सफलतापूर्वक अपना काम कर पायेगा
आज इतना ही ,
(email: homoeopathynow.hahnemann4@gmail.com , WhatsApp: 7355967240)
Homoeopathy safer and superior medicine.
USE HOMOEOPATHY STAY HEALTHY and improve your Immunity
होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं
Healthy people Prosperous nation
स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.
Comments
Post a Comment