Skip to main content

Gelsemium sempervirens and Competitive Exams.

Gelsemium sempervirens and Competitive Exams.

#functionalparalysis ,#paresis, #ptosis, #typhoid, #gelsemium,

The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness - please always consult your family doctor before using any medicine, self-treatment may always be injurious.

मित्रों आज हम वेजिटेबिल किंगडम की बहु आयामी औषधि Gelsemium sempervirens से आपकी जान-पहचान करवाते हैं, यह जान-पहचान अनेक अवसरों पर आपके बहुत काम आएगी 

प्रायः हम इसे  सिर्फ Gelsemium ही कहते हैं 


Gelsemium की आवश्यकता उस समय पड़ती है जब हमारे रोगीको इस प्रकार  की कमजोरी सताती है कि उसे लगता है जैसे उसकी मांसपेशियां उसका आदेश नहीं मान रही हैं (when attempting to move, muscles refuse to obey the will) 

आइये  Gelsemium के रोगी  की कमजोरी की समस्या को जानें 

General state of paresis, mental and bodily. 

कमजोरी, दिमागी और शारीरिक - रोगी दिमाग व  शरीर दोनों से ही अपने को कमजोर पता है 

The mind is sluggish; the whole muscular system is relaxed; the limbs feel so heavy he can hardly move them, the lassitude is expressed by the patient. (Typhoid, etc. )

दिमाग सुस्त हो जाता है धीमी गति से काम करता है ; शरीर की पूरी मांसपेशियां शिथिल जिसके कारण भुजाएं और टाँगें बहुत भारी मालूम पड़ती हैं वह  बमुश्किल अपनी भुजाएं और टाँगें हिला दुला पता है - रोगी अपनी इस दशा को बयान करता है बताता है 


The same paretic condition is shown in the eyelids causing ptosis (कमजोरी या शिथिलता की यही दशा आँख की पलकों में होने से - पलकें अपने आप बंद होने लगती हैं - पलकें झुक जाती हैं ); in the eye muscles, causing diplopia (आँख की मांसपेशियों के  शिथिल होने से उसे वस्तुएं दोहरी दिखाई देती हैं); in the esophagus, causing loss of swallowing power (एसोफेगस - मुँह  और स्टमक के बीच का भोजन मार्ग भी मांसपेशियों की  शिथिलता से प्रभावित होता है जिससे निगलने की शक्ति घट जाती है) ; in the anus, which remains open (मांसपेशियां शिथिल होने से गुदा द्वार ढीला पड़  जाता है और खुला रहता है); in diarrhoea from depressing emotions or bad news (मानसिक शारीरिक शिथिलता की वजह से किसी  उदास करने वाली , विषादकारी, निराशाजनक परिस्थिति उत्पन्न होने पर या  किसी बुरे समाचार से उसे दस्त आने लगते हैं); in relaxation of the genital organs(मांशपेशियों की कमजोरी जननांगों में  शिथिलता उत्पन्न करती है).

Functional paralysis of all descriptions.

क्रिया-कलाप में हर तरह की शिथिलता, Functional paralysis क्या है आइये इसे  जानें 


कोई स्टूडेंट किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जैसे IIT, IIM, PCS, IAS आदि - वह बहुत अच्छा रहा है पढ़ने में, बहुत अच्छे अंकों से परीक्षाएं पास की हैं , बड़े मनोयोग से ऊँची शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से वह कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था- और उसे पूर्ण आत्मविश्वास था कि  वह सफलता प्राप्त करेगा -  किन्तु अब उसे न जाने क्या हो गया है -परीक्षा निकट आती जा रही है किन्तु ऐसा लगता है कि  वह नहीं पढ़ पायेगा - इतनी मेहनत नहीं कर सकता है वह- उसको घबराहट महसूस होती है -ऐसा लगता है छत से कूद जाये , आत्महत्या कर ले- कभी हमें पता चलता है कि किसी का बच्चा IIT में पढ़ रहा था , फाइनल यिअर में था , माता पिता से बात करता रहता था , सभी ख़ुश  थे कि  एकाएक खबर आती है कि हॉस्टल के कमरे में उसने ख़ुदकुशी  कर ली - ऐसे स्टूडेंट   ‘Functional paralysis का शिकार होते हैं , उनकी क्षमता है -ज्ञान और बुद्धिमत्ता में कमी नहीं है किन्तु दिमाग़ शिथिलता का अनुभव करता है फलस्वरूप वह  परीक्षा की तैयारी कर पाने में अपने को असमर्थ पाता है - इन्हें  समय रहते  Gelsemium मिल जाये तो ये आत्महत्या जैसा कायराना काम नहीं करेंगे बल्कि अपने पूर्व रिकार्ड की तरह ही इस परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंकों से सफ़ल  होंगे 


आइये दूसरे उदहारण से इसे समझने की कोशिश करें 

कोई बहुत सफल वकील है , प्रैक्टिस बहुत अच्छी चलती है CLIENTS से घिरा रहता है , लोग उसी से अपना केस करवाना चाहते हैं - अभी तक तो सब ठीक चल रहा था किन्तु  अब उसे लगता है कि  जिन मुकदमों में कल अदालत में बहस करनी है उनकी तैयारी  कैसे करे उससे इतनी मेहनत न हो सकेगी - तमाम नए केस  भी आये हैं उन्हें वह  लौटना नहीं चाहता सभी को आर्थिक हानि न हो यह सोचकर ले लेता है , उसे समझ नहीं आता कैसे MANAGE करेगा वह यह सब - समय पर Gelsemium देने से वह सफलतापूर्वक अपना काम कर पायेगा 

आज इतना ही ,

अगली बार Gelsemium के कुछ और महत्वपूर्ण लक्षणों को जानने की कोशिश करेंगे

(email: homoeopathynow.hahnemann4@gmail.com  , WhatsApp: 7355967240) 

Homoeopathy safer and superior medicine. 

USE HOMOEOPATHY  STAY HEALTHY and improve your Immunity

होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं 

Healthy people Prosperous nation

स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र 

A good guideline to remember is:

Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.

If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.


Comments

Popular posts from this blog

Priapism Cannabis Indica| Homeopathic Medicine | Dr. Sita Raman Gupta

Priapism Cannabis Indica ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE’ , self-treatment may always be injurious. Friends today we shall know: When to use medicine Cannabis Indica in Priapism Dose is suggested at the end, दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है आइये जाने Priapism में दवा Cannabis Indica कब उपयोगी है   Sexual desire excessively increased. Satyriasis; priapism. Erections: while riding, walking,  and also while sitting still;  not caused by amorous thoughts;  violent; painful. Penis relaxed and shrunken. Uneasiness, with burning sensation  in penis and urethra,  accompanied by frequent calls to urinate. Sharp prickings, like needles,  in urethra, so severe as to send  a thrill to cheeks and hands. Gonorrhœa: unaccompanied by pain; lightheadedness;  slight tingling, with inflammation around meatus ;  ...

MONKEYPOX (SARRACENIA PURPUREA)

  MONKEYPOX ( SARRACENIA PURPUREA ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   COVID19 की तरह Monkeypox भी आ सकती है , यदि हम सावधान व सतर्क रहें तो मंकीपॉक्स से बच सकते हैं  आइये जाने कि Monkeypox नामक बीमारी में  दवा SARRACENIA कब  उपयोगी है  (Dose for prevention and cure of ‘monkeypox’ is suggested at the end, बचाव व  इलाज के लिए दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है) When to use SARRACENIA in Monkeypox : SARRACENIA has great power to antidote the small-pox (and monkeypox) poison.  Backache, headache, and gastric disturbance.   A woman far advanced in pregnancy was cured of small-pox with Sarr . 3, 6, and 9 , delivery being happily accomplished during her convalescence, the infant bearing on its body numerous red blotches, indicating that it had been affected with the diseas...

Monkeypox its prevention and cure (RHUS TOXICODENDRON)

  Monkeypox its prevention and cure ( RHUS TOXICODENDRON ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   मित्रों आवागमन व  दूरसंचार की उन्नति ने विश्व को ग्लोबल विलेज बना दिया है , यदि कोई बीमारी संसार के किसी हिस्से में (वह हमारे देश  से कितना भी दूर क्यों न हो) प्रारम्भ होती है तो हमें भी सतर्क हो जाना होता है ; COVID19 अभी भी समाप्त नहीं हो पाया है और WHO ने Monkeypox के बारे में सावधान किया है  मॉडर्न मेडिसिन कहती है कि होम्योपैथिक दवाइयाँ Placebo effect से असर करती हैं अर्थात इनमें कोई दम नहीं Homoeopathic Medicines have no known side effects, होम्योपैथिक दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते - ये बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सभी  के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं , अपनी मेडिसिन किट में इन्हें अवश्य रखें अधिकांश नागरिकों में होम्योपैथिक औषधियां लोकप्रिय हैं क्योंकि कभी न कभी उनके परिवार ने इन औषधियों से आराम पाई है ...