HOMEOPATHY 007 Benefit to society from progress of medical science
#drugproving, #lifeexpectancy, #homoeopathy, #cure, #paceboeffect, #sideeffect,
General conversation (सामान्य बातचीत)
मित्रों आज
मैं
होम्योपैथी
(Homoeopathy) के विषय में
कुछ
सामान्य
बातें
आपसे
साझा
करूंगा-
पिछली बातचीत में हमने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
पर
चर्चा
की
थी
आज
हम
समझने
की
कोशिस
करेंगे
कि
चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति के साथ साथ क्या समाज के स्वास्थ्य में बेहतरी हुई है
Paracetamol (acetaminophen), Corex, Coldarin ,GERMS CUTTER, BETNOVATE, जालिम लोशन,
कायम
चूर्ण
, हडेन्सा , Liv. 52 , Gasex , Pilex,एविल
टैबलेट, विक्स वेपोरब, विटामिन-मिनरल कैप्सूल,
कैल्शियम टेबलेट आदि अनेक
दवाएं
बहुत
लोकप्रिय हैं लोग अपने
आप
से
ख़रीद
कर
प्रयोग करते रहते हैं,
बच्चे
जान
गए
हैं
कि
Nebuliser से दवा लेने
से
आराम
होता
है
तो
अब
वे
अपने
आप
इसे
प्रयोग कर लेते हैं
कोई
कोई
तो
इसे
अपने
साथ
स्कूल
भी
ले
जाने
लगे
हैं
दवाओं की इंडस्ट्री का अनुमान है कि
भारत में diabetes care market जो वर्तमान में $17 billion डालर वर्ष FY2021 में रहा है वह अगले 10 वर्षों में डालर $60 billion हो जायेगा
cardiovascular devices का market जो वर्तमान में $1413.15 million डालर वर्ष FY2021 में रहा है वह 8 % compound annual growth rate से बढ़ रहा है
दमा की औषधियों का ग्लोबल मार्किट डेढ़% compound annual growth rate से बढ़ रहा है जो वर्ष 2020 में $ 17.6 Billion डालर रहा है और वर्ष 2026 तक $ 19.13 Billion डालर हो जाने का अनुमान है
Rheumatoid Arthritis के इलाज का मार्केट 6.2% compound annual growth rate से बढ़ कर US$ 30000 Mn डालर वर्ष 2025 तक हो जायेगा
उदाहरण के रूप में जिन आंकड़ों का जिक्र मैंने किया वह यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति के साथ साथ हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि विश्व में बिमारियों में कमी आएगी - अतः हमारे स्वास्थ्य में बेहतरी की कोई सम्भावना नहीं है - हाँ चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति के साथ साथ दवा निर्माता कंपनियों के स्वास्थ्य में जरूर अद्भुत उन्नति होगी ; ध्यान दें की हमारी औसत आयु (life expectancy) पहले की तुलना में घट चुकी है ; वास्तव में चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति हमारे लिए सुखद तब होती जब समाज में लोगों का बीमार पड़ना कम हो चुका होता और औसत आयु (life
expectancy) में भी वृद्धि हो रही होती
होम्योपैथी (Homoeopathy) रोगी को पूर्णतया रोगमुक्त (cure) करने तथा भविष्य में बीमार न पड़ने देने व जीवनकाल में वृद्धि करने के उद्देश्य से कार्यरत है - होम्योपैथिक दवाओं का कोई दुष्प्रभाव अभी तक ज्ञात नहीं है दूसरे शब्दों में होम्योपैथिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट (side effect) नहीं है - आधुनिक विज्ञानं तो यह भी मानने को तैयार नहीं है कि होम्योपैथिक दवाओं से हमारे शरीर पर कोई असर भी होता है -विज्ञान का मनना है की जो भी असर दीखता है वह pacebo effect है
होम्योपैथिक दवाओं की रिसर्च मूलतः डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी और समाज के पढ़े लिखे महिला पुरुष व बच्चों पर की जाती है जानवरों पर नहीं, जिसे Drug Proving के नाम से जाना जाता है इमर्जेंसी को छोड़कर होम्योपैथी आप की सभी स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने में पूर्णतया सक्षम है- आवश्यकता है सिर्फ आपकी जागरूकता और सहयोग की - होम्योपैथी को अपनाकर कम खर्चे में अपने सम्पूर्ण परिवार को स्वस्थ रखें और पूर्णतया निरोग व दीर्घायु हों
इस प्रकार हम समझ सकते हैं कि चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति के साथ साथ समाज में जटिल बिमारियों की अधिकता होती जा रही है औसत आयु घटती जा रही है समय रहते हमें चेत जाना चाहिए हमें अपना भला बुरा खुद सोचना पड़ेगा
चिकित्सा विज्ञान की अद्भुत उन्नति के साथ साथ सिर्फ दवा व उपकरण निर्माताओं की भी अद्भुत उन्नति जरूर हुई है इसमें कोई संदेह नहीं है आज इतना ही
#drugproving, #lifeexpectancy, #homoeopathy, #cure, #paceboeffect, #sideeffect,
(email: homoeopathynow.hahnemann4@gmail.com , WhatsApp: 7355967240)
Homoeopathy safer and superior medicine.
USE HOMOEOPATHY STAY HEALTHY and improve your Immunity
होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं
Healthy people Prosperous nation
स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.
Comments
Post a Comment