Homoeopathy 004 (Dedicated to Christian Friedrich Samuel Hahnemann)
"Christian Friedrich Samuel Hahnemann, born on the morning of the 11th of April, of 1755 ; baptized the thirteenth day of April of the same year, by M. Junghanns.
Father, Christian Gottfried Hahnemann, painter.
Mother, Johanna Christiana, born Spiess."
#homoeopathy, #Hahnemann’sBirthDay,
General conversation (सामान्य बातचीत)
मित्रों आज मैं होम्योपैथी (Homoeopathy) के विषय में कुछ सामान्य बातें आपसे साझा करूंगा -
सन 1755 में 11 अप्रैल को होम्योपैथी के अविष्कारक हैनिमन का जन्म हुआ था विश्व उनकी जयंती मना रहा है
इस पावन अवसर पर हम कामना करते हैं
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
और ‘सर्वभूतहिते रताः’ का संकल्प लेते हैं
पिछली बातचीत में हमने समझने की कोशिश की थी , कि
CAUSE OF DISEASE IS IN THE PATIENT HIMSELF.
आज रोगी की जाँच रिपोर्टों की बाबत हम विचार करेंगे
In Homoeopathy, knowledge of bacteria, viruses, fungi etc is useful mainly for prevention of diseases and secondarily to know nature and course of disease so that a more appropriate similar remedy for our patient may be selected. (Use of Bacteriology, Virology, Parasitology etc in Homoeopathy)
We do not need antibacterial, antifungal, antiviral drugs - to kill bacteria, viruses, fungi etc - this is not our job, instead our job is ‘The physician's high and only mission is to restore the sick to health, to cure, as it is termed.’ रोगी जैसे ही हमारे पास लाया जाता है - बिना जाँच रिपोर्टों का इंतजार किये उचित दवा देने में हम सक्षम हैं
अगर हम bacteria, viruses, fungi etc के उलझाव में भटक जाते हैं तो जो हमारा मूल उद्देश्य है ‘to restore the sick to health’ इसमें भी भटकाव आ जाता है - bacteria, viruses, fungi etc के विषय में चिकित्सा विज्ञान निरंतर प्रगति करता रहेगा और नित नए antibacterial, antiviral, antifungal etc खोजे जायेंगे - यदि कोई नया bacteria, virus, fungus बीमारी का कारण है जिसके विरुद्ध हमारे-पूर्ववर्ती antibacterial, antiviral, antifungal कामयाब नहीं हैं तो हम विषम परिस्थिति में हैं - जब तक हम उसके विरुद्ध drug की खोज करेंगे तब तक हमारे समाज को काफी नुकसान हो चुका होगा - जब प्यास लगे तब कुंआं खोजना उत्तम नहीं है - होम्योपैथी में हमारे सामने यह विकट समस्या नहीं है
उदाहरण स्वरुप हमारे पास एक रोगी लाया जाता है और हम पाते हैं कि वह mentally dull और sluggish है drowsy, dizzy है desires to be quiet, to be let alone; muscles relaxed- weak and thirstless, limbs heavy; urine copious watery which ameliorates, face suffused, flushed, hot to touch, pulse slow, accelerated by motion, cold hands and feet - तो इन लक्षणों के आधार पर हम पूर्ण आत्मविश्वास से (बिना जाँच रिपोर्टों का इंतजार किये) उसे ‘GELSEMIUM SEMPERVIRENS’ देंगे - चाहे पैथोलॉजी रिपोर्ट में Typhoid fever, meningitis, Measles, मलेरिया या फिर अन्य कुछ बताया जाये इससे फर्क नहीं पड़ता - पूरे विश्व के होम्योपैथ (in olden days many allopathic doctors became homoeopaths) दो शताब्दियों से भी अधिक समय से इस बात के साक्षी हैं कि nature of symptoms (of diseased person) के अनुरूप दी गई दवा रोगी को रोगमुक्त करती है चाहे रोगी की पैथोलॉजी रिपोर्ट कुछ भी हो - यहाँ यह बताना सुसंगत है कि पूर्व में कहे गए लक्षण मिलने पर Typhoid fever, Meningitis, Measles, Malaria या अन्य किसी भी बीमारी का रोगी हो - सभी को ‘GELSEMIUM SEMPERVIRENS’ रोगमुक्त करेगी - आज इतना ही
मैं आप सब मित्रों से, सामान्य बातचीत का क्रम जारी रखूँगा और अति सरल भाषा में हम होम्योपैथीके गहन रहस्यों को जानने समझने का प्रयास करते रहेंगे
(email: homoeopathynow.hahnemann4@gmail.com , WhatsApp: 7355967240)
Homoeopathy safer and superior medicine.
USE HOMOEOPATHY STAY HEALTHY and improve your Immunity
होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं
Healthy people Prosperous nation
स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.
Comments
Post a Comment