HOMOEOPATHY 005 स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
#homoeopathy, #drugdisease, #diabetes, #hypertension, #vitamins,
#iron, #calcium, #tonic, #wemanufactureourowndiseases,
General conversation (सामान्य
बातचीत)
मित्रों
आज मैं होम्योपैथी (Homoeopathy) के विषय में
कुछ सामान्य बातें आपसे साझा करूंगा-
पिछली बातचीत में हमने रोगी
की जाँच रिपोर्टों की
बाबत विचार किया था
आज हम स्वास्थ्य के
प्रति जागरूकता (Health awareness) क्या है- और
कैसी है -हमारे समाज
में- वर्तमान समय में- इस
पर ध्यान देते
हैं
आजकल
जिसे देखो वही डाइबिटीज
(Diabetes) की गोली खा रहा
है, ब्लड प्रेशर (Hypertension) की गोली
खा रहा है Becosules capsule और Calcium Sandoz के तो
वह डिब्बे ही खरीद लाता
है ‘Becosules capsule’ तो टानिक
है और ‘Calcium Sandoz’ तो हड्डियां मजबूत
करता है इसीलिये वह
बच्चों को भी खिलता
है ताकि बच्चों की
हड्डियां व दांत
मजबूत रहें; उसे इस बात
की जरा भी चिंता नहीं होती कि
अपने शेष जीवन भर
वह डाइबिटीज व ब्लड प्रेसर के
चंगुल से छूट न
पायेगा - वरन समय के
साथ डाइबिटीज (Diabetes) व
ब्लड प्रेसर (Hypertension) मिलकर
उसके सरीर के अन्य
अंगों को क्षतिग्रस्त करते
रहेँगे - प्रारम्भ
में उसे डाइबिटीज (Diabetes) की
गोली खा कर लगता
है कि उसने
तो कितनी आसानी से जिसे लोग
भयानक बीमारी कहते है उसपर
विजय पा ली
है - वह बताता है
कि मैं
तो सब कुछ खाता
पीता हूँ सिर्फ
दिन में एक गोली
डायबिटीज (Diabetes) की
और एक ब्लड प्रेशर
(Hypertension) की खानी पड़ती है - जागरूक
और पढ़ा लिखा नागरिक
है वह, किन्तु वह यह
भी नहीं जानता कि
अपनी मूल बीमारी के
साथ इलाज के नामपर
एक और बीमारी -जिसे
Drug Disease कहते हैं पैदा कर
रहा है और इसके
लिए अपना धन और
समय भी खर्च कर
रहा है, दूसरे शब्दों
में ‘we manufacture
our own diseases’ अगर हमें कुएं में
गिरना है तो हम
चलकर कुंएं तक जायेंगे -
आपलोग
प्रारम्भ से ‘डायबिटीज , ब्लड
प्रेशर या अन्य मर्ज
का इलाज अपने होम्योपैथिक
डाक्टर से लें आपको
किसी मर्ज के लिए
जीवन भर दवा नहीं
खानी होगी,
आपका रोग पूर्णरूपेण ठीक
होगा ; अच्छे टानिक ताजे मौसम के
अनुसार उपलब्ध फल सब्जियां दूध
हैं सबसे अच्छा पेय
स्वच्छ जल है - अनावश्यक
आइरन (iron) कैल्सियम
(calcium) विटामिन
(vitamins) का सेवन हानिकारक है
- जिस विषय पर बात
हम कर रहे हैं
वह अति गंभीर और
विशाल है - इसलिए ‘थोड़ा
कहा समझना बहुत आज इतना
ही
#homoeopathy, #drugdisease, #diabetes, #hypertension, #vitamins,
#iron, #calcium, #tonic, #wemanufactureourowndiseases,
USE HOMOEOPATHY STAY
HEALTHY and improve your Immunity
होम्योपैथी
अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक
शक्ति बढ़ाएं
Healthy people Prosperous nation
स्वस्थ
जन समृद्ध राष्ट्र
A good guideline to remember is:
Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.
If the proof of the pudding is in eating, it is impossible
to deny that like cures like.
Comments
Post a Comment