Skip to main content

HOMOEOPATHY 005 स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

HOMOEOPATHY 005 स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

#homoeopathy, #drugdisease, #diabetes, #hypertension, #vitamins, #iron, #calcium, #tonic, #wemanufactureourowndiseases,

General conversation (सामान्य बातचीत)

मित्रों आज मैं होम्योपैथी (Homoeopathy) के विषय में कुछ सामान्य बातें आपसे साझा करूंगा- पिछली बातचीत में हमने रोगी की जाँच रिपोर्टों की बाबत विचार किया था

आज हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता (Health awareness) क्या है- और कैसी है -हमारे समाज में- वर्तमान समय में- इस पर ध्यान  देते हैं

आजकल जिसे देखो वही डाइबिटीज (Diabetes) की गोली खा रहा है, ब्लड प्रेशर (Hypertension) की गोली खा रहा है Becosules capsule और Calcium Sandoz के तो वह डिब्बे ही खरीद लाता है  ‘Becosules capsule’ तो टानिक है और ‘Calcium Sandoz’ तो हड्डियां मजबूत करता है इसीलिये वह बच्चों को भी खिलता है ताकि बच्चों की हड्डियां   दांत मजबूत रहें; उसे इस बात की जरा भी  चिंता नहीं होती कि अपने शेष जीवन भर वह डाइबिटीज ब्लड प्रेसर  के चंगुल से छूट पायेगा - वरन समय के साथ डाइबिटीज (Diabetes)   ब्लड प्रेसर (Hypertension)  मिलकर उसके सरीर के अन्य अंगों को क्षतिग्रस्त करते रहेँगे  - प्रारम्भ में उसे डाइबिटीज (Diabetes)  की गोली खा कर लगता है कि  उसने तो कितनी आसानी से जिसे लोग भयानक बीमारी कहते है उसपर विजय पा  ली है - वह बताता है कि  मैं तो सब कुछ खाता पीता हूँ  सिर्फ दिन में एक गोली डायबिटीज (Diabetes)  की और एक ब्लड प्रेशर (Hypertension)  की खानी  पड़ती है - जागरूक और पढ़ा लिखा नागरिक है वह, किन्तु वह  यह भी नहीं जानता कि अपनी मूल बीमारी के साथ इलाज के नामपर एक और बीमारी -जिसे Drug Disease कहते हैं पैदा कर रहा है और इसके लिए अपना धन और समय भी खर्च कर रहा है, दूसरे शब्दों में ‘we manufacture our own diseases’ अगर हमें कुएं में गिरना है तो हम चलकर कुंएं तक जायेंगे -

आपलोग प्रारम्भ सेडायबिटीज , ब्लड प्रेशर या अन्य मर्ज का इलाज अपने होम्योपैथिक डाक्टर से लें आपको किसी मर्ज के लिए जीवन भर दवा नहीं खानी  होगी, आपका रोग पूर्णरूपेण ठीक होगा ; अच्छे टानिक ताजे मौसम के अनुसार उपलब्ध फल सब्जियां दूध हैं सबसे अच्छा पेय स्वच्छ जल है - अनावश्यक आइरन (iron)  कैल्सियम (calcium) विटामिन (vitamins) का सेवन हानिकारक है - जिस विषय पर बात हम कर रहे हैं वह अति गंभीर और विशाल है - इसलिएथोड़ा कहा समझना बहुत आज इतना ही

#homoeopathy, #drugdisease, #diabetes, #hypertension, #vitamins, #iron, #calcium, #tonic, #wemanufactureourowndiseases,

USE HOMOEOPATHY  STAY HEALTHY and improve your Immunity

होम्योपैथी अपनाएं -स्वस्थ रहें -अपनी रोग निरोधक शक्ति बढ़ाएं

Healthy people Prosperous nation

स्वस्थ जन समृद्ध राष्ट्र

A good guideline to remember is:

Homoeopathy as the general rule; allopathy as a last resort.

If the proof of the pudding is in eating, it is impossible to deny that like cures like.

Comments

Popular posts from this blog

Priapism Cannabis Indica| Homeopathic Medicine | Dr. Sita Raman Gupta

Priapism Cannabis Indica ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE’ , self-treatment may always be injurious. Friends today we shall know: When to use medicine Cannabis Indica in Priapism Dose is suggested at the end, दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है आइये जाने Priapism में दवा Cannabis Indica कब उपयोगी है   Sexual desire excessively increased. Satyriasis; priapism. Erections: while riding, walking,  and also while sitting still;  not caused by amorous thoughts;  violent; painful. Penis relaxed and shrunken. Uneasiness, with burning sensation  in penis and urethra,  accompanied by frequent calls to urinate. Sharp prickings, like needles,  in urethra, so severe as to send  a thrill to cheeks and hands. Gonorrhœa: unaccompanied by pain; lightheadedness;  slight tingling, with inflammation around meatus ;  ...

MONKEYPOX (SARRACENIA PURPUREA)

  MONKEYPOX ( SARRACENIA PURPUREA ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   COVID19 की तरह Monkeypox भी आ सकती है , यदि हम सावधान व सतर्क रहें तो मंकीपॉक्स से बच सकते हैं  आइये जाने कि Monkeypox नामक बीमारी में  दवा SARRACENIA कब  उपयोगी है  (Dose for prevention and cure of ‘monkeypox’ is suggested at the end, बचाव व  इलाज के लिए दवा की मात्रा और पोटेंसी अंत में बताई गई है) When to use SARRACENIA in Monkeypox : SARRACENIA has great power to antidote the small-pox (and monkeypox) poison.  Backache, headache, and gastric disturbance.   A woman far advanced in pregnancy was cured of small-pox with Sarr . 3, 6, and 9 , delivery being happily accomplished during her convalescence, the infant bearing on its body numerous red blotches, indicating that it had been affected with the diseas...

Monkeypox its prevention and cure (RHUS TOXICODENDRON)

  Monkeypox its prevention and cure ( RHUS TOXICODENDRON ) ► The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness , please ‘ ALWAYS CONSULT YOUR DOCTOR BEFORE TAKING ANY MEDICINE ’ , self-treatment may always be injurious .   मित्रों आवागमन व  दूरसंचार की उन्नति ने विश्व को ग्लोबल विलेज बना दिया है , यदि कोई बीमारी संसार के किसी हिस्से में (वह हमारे देश  से कितना भी दूर क्यों न हो) प्रारम्भ होती है तो हमें भी सतर्क हो जाना होता है ; COVID19 अभी भी समाप्त नहीं हो पाया है और WHO ने Monkeypox के बारे में सावधान किया है  मॉडर्न मेडिसिन कहती है कि होम्योपैथिक दवाइयाँ Placebo effect से असर करती हैं अर्थात इनमें कोई दम नहीं Homoeopathic Medicines have no known side effects, होम्योपैथिक दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते - ये बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सभी  के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं , अपनी मेडिसिन किट में इन्हें अवश्य रखें अधिकांश नागरिकों में होम्योपैथिक औषधियां लोकप्रिय हैं क्योंकि कभी न कभी उनके परिवार ने इन औषधियों से आराम पाई है ...