GLYCOSURIA(CURARE)
The purpose of knowledge shared here is only educational and to increase awareness - please always consult your family doctor before using any medicine, self-treatment may always be injurious.
(पेशाब में सुगर आना Glycosuria - Diabetes की बीमारी कभी ठीक नहीं होती ऐसा विश्वास किया जाता है- किन्तु यह सत्य नहीं है)यदि आपको Glycosuria है, पेशाब में सुगर आ रही है, जहां आप पेशाब करते है वहां चींटे लग जाते हैं और यहां बताये गए लक्षण आपको हैं तो आपके लिए ‘CURARE’ उपयुक्त दवा है
आइये जाने कि Glycosuria नामक बीमारी में दवा ‘CURARE’ कब उपयोगी है
CURARE
Diabetes acutissimus (most acute), threatening life.
Clear and frequent urine, with digging crampy pains in kidneys; shooting in stomach; dry mouth.
Great thirst, especially evenings and at night; sugar in urine.
Great emaciation.
आइये जाने medicine ‘CURARE’ के कुछ अन्य महत्वपूर्ण लक्षण
Muscular paralysis without impairing sensation and consciousness.
बिना संवेदना या चेतनता नष्ट किये हुए पेशियों का लकवा |
Paralysis of respiratory muscles.
साँस यन्त्र की मांस पेशियों का लकवा।
Reflex action diminished.
परावतिंत क्रिया की मन्दता, धीमा पड़ जाना |
Debility of the aged (Baryta) and from loss of fluids.
वृद्धावस्था की कमजोरी (बराइटा०) और रस क्षीणता के कारण उतपन्न कमजोरी|
Catalepsy.
शरीर अकड़ना ।
Nervous debility.
स्नायुविक दौब॑ल्य ।
Trismus.
जबड़ो को न चला पाना , अकड़न
Glycosuria with motor paralysis (Loss of voluntary control of muscular contraction).
मांसपेशियों को न चला पाना (मोटर पैरालाइसिस ) के बाद पेशाब में सुगर आना (मधुमेह)
Curare decreases the output of adrenaline.
ऐड्रिनेलिन का स्राव CURARE कम कर देती है।
Vomiting of bile in cirrhosis of liver.
लिवर सिरोसिस में पित्त की उलटी |
Diabetes mellitus, 4th dilution (Dr. Barkhard).
डा० बर्कहाड मधुमेह में ‘CURARE 4 CH’की राय देते हैं
Mind symptoms of CURARE Indecision; no longer wishes to think, or act for herself.
अनिश्चयता-अनिश्चय की स्थिति,कुछ भी सोचना नहीं चाहती ओर स्वयं के लिए कुछ करना नहीं चाहती
Head symptoms of CURARE Lancinating pains all over head.
पूरे सिर में कोंचने जैसा दर्द|
Head drawn backward.
सिर पीछे की तरफ खिंचा|
Falling out of hair.
बालों का झड़ना|
Brain feels full of fluid.
मस्तिष्क में द्रव भरा मालूम होता है|
Eyes symptoms of CURARE
Sharp, stitching pains over right eye.
दाहिने आँख'के ऊपर तेज चुभन।
Black spots before vision.
आँखों के सामने काले धब्बे दिखाई देना। Ptosis of right side.
दाहिनी आँख की ऊपरी पलक का गिरना।
Ears.--Noises; unbearable earache.
कानों में शोर; असह्य कान दर्द।
Lancinating pains start from ears; extending down to legs.
कोंचन जैसा दर्द कानों से शुरू होकर टॉँगों तक जाता है|
Swelling of lobes of ear.
कानों के बाहरी भाग की सूजन।
Nose.--Ozaena. Tubercles on nose; fetid lumps of pus.
पीनस रोग। नाक पर छोटी गुटिकाएँ, मवाद के बदबूदार टुकड़े।
Face.--Facial and buccal paralysis.
चेहरा और गाल का लकवा,पक्षाघात|
Tongue and mouth drawn.
मुँह ओर जबान खिंची|
Red face.
चेहरा लाल|
Tongue and mouth drawn to right.
जीभ और मुँह दाहिनी तरफ को खिंचा।
Female.--Dysmenorrhea.
कष्टदायक मासिक स्राव।
Menses too early, during menses, colic, headache, kidney pain.
मासिक धर्म समय से बहुत पहले, मासिक के दौरान पेट व सिर दर्द, किडनी में दर्द। Leucorrhea, thick, purulent, offensive.
प्रदर गाढ़ा, मवादी, बदबूदार|
Respiratory.--Threatened paralysis of respiration on falling asleep.
नींद आने पर साँस-यन्त्र के लकवाग्रस्त होने का भय|
Short breath. अल्प या छोटी साँस|
Short dry cough; provokes vomiting, followed by fainting.
सूखी खाँसी जिससे उल्टी आती है और फिर मूर्छा आ जाती है।
Chest sore to pressure.
दाबाव से सीने में दर्द।
Very distressing dyspnea.
अति कष्टदायक साँस लेने में कठिनाई।
Extremities.--Tired pain up and down spine.
रीढ़ के ऊपर से नीचे तक थकान जैसा दर्द|
Arms weak, heavy.
बाँहें कमजोर व भारी महसूस होती हैं|
Cannot lift the fingers.
अँगुलियों को न उठा सकना।
Weakness of hands and fingers in pianists.
पियानों बजानेवालों की अंगुलियों ओर हांथों की कमजोरी|
Legs tremble; give way in walking.
टॉगें काँपती हैं, चलने से जवाब दे देती हैं।
Debility; paralysis.
दुर्बलता, पक्षाघात।
Catalepsy. अकड़न।
Favors development of corns.
कॉर्न के बढ़ने में सहायक|
Reflexes lessened or abolished.
परावर्तित क्रिया का मन्द या लोप होना।
Skin.--Leprosy.
कुष्ठ रोग|
Dirty-looking skin.
त्वचा गंदी दिखती है|
Boils. फुन्सियाँ।
Tubercles on nose.
नाक पर छोटी गिल्टियाँ।
Liver spots. ताँबे के रंग के धब्बे।
Blood oozes through.
रक्त स्राव।
Itching. खुजली।
Modalities.--Worse, dampness, cold weather, cold wind; 2 am; right side.
नमी, ठण्डा मौसम; ठण्डी हवा तकलीफ़ बढ़ाती है , २ बजे सुबह तकलीफ बढ़ती है ; शरीर के दाहिनी तरफ तकलीफें अधिक होती हैं
#glycosuria, #leprosy, #मधुमेह, #cirrhosisofliver, #motorparalysis, #ozaena,
Comments
Post a Comment